Punjab: नहर में 20 फीट दरार आने से गांवों में घुसा पानी, 100 एकड़ फसल खराब

बठिंडाः हरियाणा और पंजाब में सोमवार को प्री-मानसून बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। आज यानी मंगलवार को हरियाणा के 8 और पंजाब के 13 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर देर रात बठिंडा के तलवंडी साबो के नथेहा गांव में भाखड़ा में दरार आ गई। जानकारी के अनुसार, बठिंडा के तलवंडी साबो उपमंडल के नथेरा गांव के पास भाखड़ा में दरार आने से खेतों में पानी घुस गया है, जिससे किसानों की करीब 100 एकड़ फसल पानी में डूब गई है। बताया जा रहा है कि भाखड़ा नहर में करीब 20 फीट दरार पड़ी है। किसानों का आरोप है कि रिसाव के कारण दरार आई है।

किसानों का कहना है कि यह दरार  भाखड़ा नदी के नीचे से लीकेज होने के कारण हुई है। जिसके चलते नथेरा और जोड़किया गांव के किसानों की करीब 100 एकड़ फसल पानी भरने से बर्बाद हो गई है। ये दोनों गांव पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित हैं। नहरी विभाग और किसानों द्वारा भाखड़ा नहर में बड़े कटाव को फिलहाल बंद करके खेतों में जा रहे पानी को रोका गया। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। वहां बेशक नहरी विभाग ने पीछे से पानी बंद कर दिया है, लेकिन फिलहाल पानी तेज गति से गांवों की ओर बढ़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में हीटवेव अलर्ट जारी किया है। कुछ दिनों से शहर का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। 28 जून को बारिश की संभावना है। उससे पहले गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *