ऊंट पर बैठकर संसद की ओर निकले MP Rajkumar, Police ने रास्ते में रोका, देखें वीडियो

नई दिल्लीः भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के इकलौते सांसद राजकुमार रोत ऊंट बैठकर संसद की ओर रवाना हो गए। उन्होंने जिद ठान ली की वह ऊंट पर बैठकर ही संसद पहुंचेंगे और शपथ ग्रहण करेंगे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। बता दें कि राजकुमार रोट बांसवाड़ा से सांसद चुने गए हैं। जानकारी के मुताबिक वह बहुत दूर नहीं जा सके थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसपर वह भड़क गए और पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस हो गई। पुलिस का कहना है कि संसद भवन परिसर में जानवर ले जाने की इजाजत नहीं है।

बता दें कि आदिवासी नेता राजकुमार रोत पारंपरिक वेशभूषा में ऊंट पर बैठकर संसद भवन परिसर जाना चाहते थे। उनका कहना था कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी पर संसद जा सकते थे तो उन्हें ऊंट पर बैठकर जाने से क्यों रोका जा रहा है? उन्होंने कहा कि इस ऐक्शन के खिलाफ वह शिकायत दर्ज करवाएंगे। बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन किया था। वहीं बांसवाड़ा सीट पर राजकुमार रोत ने बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी के महेंद्रजीत सिंह को मात दी थी।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *