कपूरथलाः दुकानदार पर व्यक्ति ने किया तेजाब से हमला, आरोपी गिरफ्तार

कपूरथलाः फगवाड़ा सब-डिवीजन के गांव गंडवा में व्यक्ति ने दुकानपर पर तेजाब से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर दुकानदार का बहनोई है और वह घटना के दौरान वह अपने साथ किटबैग लेकर आया था, जिसमें पेट्रोल और तेजाब से भरी बोतलें और कांच के बल्ब थे। हालांकि तेजाब के हमले से दुकानदार को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन मौके पर जमा हुए लोगों ने आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, थाना सतनामपुरा पुलिस ने पहले 7/51 के तहत मामला दर्ज किया और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 326-बी, 506 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार फगवाड़ा सब-डिवीजन के गांव गंडवा निवासी राजकुमार पुत्र ताराचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव में ही किराना की दुकान करता है।

उसने बताया कि करीब 40 साल पहले उसकी बहन रानी की शादी हरमेश लाल पुत्र दासाराम निवासी गांव नौली जिला जालंधर के साथ हुई थी और उनके दोनों बच्चे अब विदेश में रहते हैं। राजकुमार ने यह भी बताया कि उसका जीजा हरमेश लाल कई महीनों से उसकी बहन रानी के साथ झगड़ा कर रहा है, तथा उसके साथ मारपीट भी करने लगा था। जिसके चलते उसकी बहन उसके पास गांव गंडवा में आ गई थी। इससे नाराज होकर हरमेश लाल 22 जून को दोपहर करीब 12 बजे उसकी दुकान पर आया तथा हंगामा किया। उस समय उसका बेटा जशनदीप भी दुकान पर मौजूद था। जीजा हरमेश लाल के पास एक किटबैग भी था, जिसमें उसने तेजाब व पेट्रोल की बोतलें तथा तेजाब से भरे कुछ कांच के बल्ब रखे थे।

हरमेश लाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी तथा तेजाब से भरे बल्ब से उस पर हमला कर दिया। हालांकि वह फेंके गए बल्ब से बाल-बाल बच गया, लेकिन जब बल्ब दीवार से टकराकर टूट गया, तो तेजाब उसके तथा उसके बेटे जशनदीप पर जा गिरा तथा उनके शरीर पर मामूली घाव हो गए। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार तथा अन्य लोग वहां एकत्र हो गए। हरमेश लाल को काबू कर लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के सुपर्द कर दिया। पीड़ित राजकुमार ने यह भी बताया कि हरमेश लाल के किटबैग से एक एक पेट्रोल और तेजाब की बोतल के साथ साथ कुछ तेजाब से भरे कांच के बल्ब भी बरामद हुए। उक्त सामान को भी पुलिस के सपुर्द कर दिया है।

Advertisement Space

वहीं दूसरी तरफ थाना सतनामपुरा पुलिस ने पहले पीड़ित की शिकायत पर आरोपी हरमेश लाल पुत्र दासराम वासी गांव नौली जालंधर के खिलाफ 7/51 का मामला दर्ज कर कपूरथला मॉडर्न जेल भेज दिया। उसके बाद मामले की जांच दौरान सामने आये तथ्यों के आधार पर थाना सतनामपुरा में धारा 326-B, 506 IPC के तहत FIR NO. 86 दर्ज कर लिया है। SHO गौरव धीर ने बताया कि आरोपी फ़िलहाल पहले मामले में जेल में बंद है। और उक्त मामले में जल्द ही आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement Space

You cannot copy content of this page