Highway पर भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत

कर्नाटक: नेशनल हाईवे पर आज अलसुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। एक टेम्पो ट्रैवलर ने खड़ी लॉरी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैवलर में सवार 13 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो ट्रैवलर बुरी तरह पिचक गया और मृतकों का खून ही खून बिखर गया। मरने वालों में 2 छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। 4 घायलों को लोगों ने किसी तरह पिचके हुए ट्रैवलर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। प्राथमिक जांच में हादसा तेज स्पीड और नींद की झपकी आने के कारण हुआ।

घायलों ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी लॉरी में पीछे से टक्कर लगी है। इसका कारण नींद की झपकी लगने से बैलेंस बिगड़ना हो सकता है। हावेरी के SP अंशु कुमार ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ। ब्यादगी तालुक में गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास लॉरी खड़ी थी, जिसमें पीछे से आकर टेम्पो ट्रैवलर भिड़ गई। हादसे में मारे गए लोग शिवमोग्गा जिले के भद्रावती तालुक के येमहट्टी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रैवलर में कुल 17 लोग सवार थे, जो बेलगावी जिले के सवादट्टी में येल्लम्मा मंदिर के दर्शन करने के बाद भद्रावती जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया।

मृतकों की पहचान 45 वर्षीय परशुराम, 40 वर्षीय भाग्य, 50 वर्षीय नागेश, 50 वर्षीय विशालाक्षी, 65 वर्षीय सुभद्रा बाई, 50 वर्षीय पुण्या, 57 वर्षीय मंजुला बाई, 23 वर्षीय चालक आदर्श, 24 वर्षीय मनसा, 40 वर्षीय रूपा, 50 वर्षीय मंजुला और 4-6 साल के 2 बच्चों के रूप में हुई। 18 वर्षीय अर्पिता (18) समेत 4 लोग घायल हैं। अर्पिता के अनुसार, ड्राइवर को नींद की झपकी लग रही थी। लोगों ने उसे आराम करने को कहा, लेकिन वह बोला कि नहीं लेट जो जाएगा। SP के अनुसार, मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *