Punjab: पोल्ट्री फार्म की गिरी छत, 2 हजार मुर्गियां दबी

लहरागागाः गांव “गोबिंदपुरा जवाहर वाला” में भारी बारिश के कारण हाकम सिंह किसान के 5000 मुर्गियों वाले करतार पोल्ट्री फार्म की छत गिर गई। इस हादसे में 2000 से 2500 मुर्गियां उस छत के नीचे दब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आधी छत ढह गई और दूसरी तरफ की मुर्गियां बच गईं। पोल्ट्री फार्म के मालिक हाकम सिंह ने बताया कि पोल्ट्री फार्म 220 फीट क्षेत्रफल में बना हुआ था, जिसमें 5000 मुर्गियों का फार्म था। लगभग 100 फीट की छत गिरने से 2000 से 2500 मुर्गियों का नुकसान हो गया।

छत की नीचे दबने से आधे चूजों की मौके पर ही मौत हो गई और पूरा फार्म भी नष्ट हो गया। हाकम सिंह के मुताबिक करीब 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। बैंककी इंडिया लिमिटेड के मैनेजर कश्मीर सिंह ने बताया कि हमने हाकम सिंह के साथ 5 हजार मुर्गियों का टाईअप किया था। जिसमें आज भारी बारिश के कारण छत गिरने से 2000 से 2500 मुर्गियां मर गईं, जिसमें उसका लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। उन्होंने सरकार से इस नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *