Jalandhar: शिक्षा मंत्री के 5 सवालों पर Surinder Kaur का पलटवार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। बीते दिन शिक्षा मंत्री ने वेस्ट हलके से कांग्रेस उम्मीदवार पर कूड़े के डंप सहित 5 मुद्दों पर सवाल खड़े करते हुए उनसे जवाब मांगे। इस दौरान स्मार्ट सिटी में घोटाले के आरोप भी शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस उम्मीदवार पर लगाए है। वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीनियर डिप्टी मेयर होने के नाते दफ्तर तक उनका बंद रहा। वहीं इस मामले को लेकर आज सुरिंदर कौर ने शिक्षा मंत्री ने सवालों के जवाब देते हुए पलटवार किया है। सुरिदंर कौर ने कहा कि आप पार्टी की सरकार ही घोटाले की है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी का आका जेल में बंद है और उनके मंत्री इस लैवल पर गिर सकते है, जिसके बारे में वह सोच भी नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि इन मंत्रियों को वेस्ट हलके में होने वाले उपचुनाव के दौरान बूथ लैवल पर बिठा दिया गया है। सुरिंदर कौर ने कहा कि इसका मतलब यह है कि पार्टी को अपने वर्करों और लीडरों पर भरोसा नहीं रहा। क्योंकि उनकी कार्रगुजारी जीरों है। उन्होंने कहा कि वह इस कारण आरोप लगा रहे है क्योंकि लोग अब इन्हें नकार चुके है और जालंधर की बेटी को पार्टी को खतरा पैदा हो गया। सुरिंदर कौर ने कहाकि घोटाले के आसपास भी उनका नाम नहीं है। सुरिंदर कौर ने कहा कि अगर घोटाला हुआ है तो इस स्मार्ट सिटी घोटाले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप पार्टी को अपने घोटालों का नशा चढ़ा रहता है। वहीं कांग्रेस के साथ कभी मीटिंग ना बुलाने के सवाल पर सुरिंदर कौर ने कहाकि उन्होंने आप पार्टी के कहने पर मीटिंग नहीं बुलानी थी। उन्होंने कहा कि जालंधर के सभी लोग उनके साथ मीटिंग करते थे और अपनी समस्या की बातें करते थे।

सुरिंदर कौर ने कहा कि उनका दफ्तर कभी बंद नहीं रहा। वहीं वेस्ट हलके में विकास के सवाल पर सुरिंदर कौर ने कहा कि विकास का दूसरा नाम कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार आई तभी पंजाब का विकास हुआ। सुरिंदर कौर ने कहा कि आप पार्टी अपनी नाकामियों को अब सुरिदंर कौर के सिर पर डाल रहे है। उन्होंने कहा कि बनाओं सुरिदंर कौर को सीएम, उसके बाद उससे बात करना। उन्होंने कहा कि जालंधर की बेटी से आप पार्टी इतना घबरा गई है। उन्होंने कहा कि सुरिंदर कौर ने दफ्तर में शान से बैठकर अपनी जेब से लोगों के काम किए है। उन्होंने कहा कि वह हैरान है कि औरत का शक्स खराब करने के लिए मंत्री किस लैवल पर जा सकते है।

सुरिंदर कौर ने कहा कि आप पार्टी की ढाई साल से सरकार है, उन्होंने कौन से काम किए है। सुरिंदर कौर ने कहा कि उन्हें पता है कि इस चुनाव में डरा धमका वोट हासिल करने की कोशिश करनी है। उन्होंने कहा कि पहले आप पार्टी उन पर लगाए आरोपों के सबूत लेकर आए उसके बाद वह इस मुद्दों पर बात करें। पंजाब के विकास के मामले में सुरिंदर कौर ने कहा कि 91 विधायकों सहित राज्य सभा मेंबरों में कोई विकास की बात नहीं करता। सुरिंदर कौर ने कहा कि सभी आका की ध्यान देते है कि वहां से क्या इशारा होता है, उसके बाद ही फैसला लिया जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाले की तरह पंजाब में शराब के मामले की जांच होनी चाहिए। 


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *