Punjab: Civil Hospital के बाहर ASHA Workers ने लगाया धरना, देखें Video

मोगाः सिविल अस्पताल के बाहर आशा वर्करों ने धरना लगा दिया है। इस दौरान आशा वर्कर प्रधान मनदीप कौर का कहना है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगे ना मानी तो एक जुलाई से कम ठप कर संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। आज सैकड़ों की संख्या में आशा वर्कर सिविल अस्पताल में धरने पर बैठ गई और राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिला प्रधान मनदीप कौर और हरविंदर कौर आशा वर्कर ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि 58 साल उम्र की आशा वर्करों को सरकार ने सेवा मुक्त करने का जो फैसला लिया है उसे वापस लिया जाए और हमारे जो इंसेंटिव में भी कटौती करनी शुरू कर दी है उसे भी सरकार वापस लें।

उनका कहना है कि सत्ता में आने से पहले आप पार्टी ने आशा वर्कर से वादा किया था कि हम आपकी सभी मांगे मानेंगे। उन्होंने कहा कि हमने भी सरकार का पूरा सहयोग किया था। आप पार्टी के सत्ता में आने के बाद सभी को आशा थी कि शायद यह सरकार हमारे लिए कुछ करेगी। उन्होंने कहा कि हमें तो सभी सरकारों ने लूटा है। किसी सरकार का हमारी और ध्यान नहीं है। पंजाब सरकार बड़े-बड़े दावे कर मेडिकल पर रही है, लेकिन मेडिकल के वर्कों को और आशा वर्कों को कोई भी फैसिलिटी नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि हमारे घर का गुजारा नहीं चल रहा, इसलिए हमें यह धरने का रुख अपनाना पड़ रहा है। अगर हमारी मांगे न मानी गई तो एक जुलाई से कम ठप कर संघर्ष आगे बढ़ाया जाएगा।