Punjab: बदमाशों में हुई मुठभेड़ मामले में विदेशी कनैक्शन खंगाल रही Police, बदमाश के भाई का रह चुका आतंकी लिंक

लुधियाना: लादियां राम एंक्लेव में शनिवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों की टांग पर गोली मारी। इन बदमाशों से पुलिस को 4 पिस्टल और मगजीन बरामद हुए। पुलिस अब इन बदमाशों का विदेश कनैक्शन सर्च कर रही है। दोनों बदमाशों के ठीक होने पर पुलिस नजर है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी सतिंदर सिंह उर्फ हैप्पी का भाई अमरिंदर सिंह उर्फ भाऊ आतंकी गतिविधियों में शामिल रह चुका है। करीब 1 साल पहले उसने अमृतसर के सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की गाड़ी में आइईडी लगाया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी तो आतंकी लंडा का नाम सामने आया था। इसलिए पुलिस इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। बदमाशों के हालत ठीक होने पर खुद पुलिस की सीनियर अधिकारी उनसे सवाल-जवाब करेंगे। चंद्र नगर में 18 जून को जब साहिल कंडा युवक के घर के बाहर बाइक सवारों ने तोड़फोड़ की तो पुलिस उस समय इस मामले को छुटपुट रंजिश समझ रही थी। लेकिन शनिवार सुबह बदमाशों के साथ हुई गोलीबारी के बाद पुलिस अब इन्हें सीरियस लेकर चल रही है। पुलिस हथियारों के आने का रूट खंगाल रही है। पता चला है कि 4 पिस्टल और मैगजिन मध्य प्रदेश के बने है। लुधियाना इन्हें किसने डिलीवर किया और किस वारदात में इस्तेमाल होने थे इस पर पुलिस की जांच अटकी है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *