मुंबई। टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के लिए लाखों क्रिकेट प्रेमियों मुंबई के मरीना बीच पर उमड़े हैं। टीम इंडिया के लिए ऐसा उत्साह पहली बार देखने को मिल रहा है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। टीम इंडिया विक्ट्री परेड के लिए मुंबई पहुंच गई है। मुंबई की सड़कों पर लाखों की संख्या में लोग उतर आए हैं। मुंबई एयरपोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पूरे रूट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। तैनात पुलिसकर्मियों को टीम इंडिया के एयरपोर्ट पर लैंड होने से लेकर उन्हें यहां से नरीमन प्वाइंट के लिए निकालने से संबंधित तमाम निर्देश अधिकारी दे रहे हैं। मुंबई पुलिस के साथ एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं।
People Gathered at Marine Drive to Welcome Team India#MarineDrive #TeamIndia #worldcup #VictoryParade #SakshiDhoni #Rohitsharma #viralvideo #trendingreels #encounterindia #encounternews #twitterblades pic.twitter.com/kaxs5e47KX
— Encounter News (@Encounter_India) July 4, 2024
हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम बृहस्पतिवार को विशेष विमान से स्वदेश लौट आई। लगातार बूंदाबादी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके बाद टीम के सदस्यों ने नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे सैकड़ों प्रशंसक मौसम की परवाह किए बिना विभिन्न नारे लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.