आपदा प्रबंधन को लेकर जिला स्तरीय अंतर एजेंसी ग्रुप के गठन व गतिशीलता पर फोकस
प्रभावी योजना के साथ बेहतर समन्वय कायम करने पर चर्चा, व्यवहारिक जानकारियों के साथ क्षमता निर्माण पर रहा जोर
ऊना/ सुशील पंडित : ऊना जिले में आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में आगाज हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का मकसद आपदा प्रबंधन को लेकर जिला स्तरीय अंतर एजेंसी ग्रुप का गठन करना तथा उसे गतिशील बनाना है। इसके अलावा इसमें आपदा प्रबंधन की प्रभावी योजना के साथ बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करने के महत्व और उपायों पर फोकस करने तथा व्यवहारिक जानकारियों के साथ अधिकारियों-संस्थाओं के क्षमता निर्माण पर जोर रहेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन जिले में प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से बचाव, उनसे निपटने तथा सही प्रबंधन और प्रभावशाली ढंग से राहत-बचाव कार्य में सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों के बीच बेहतर समन्वय पर बल दिया गया ।
गुर्जर ने बताया कि कार्यशाला में शिमला-स्थित मानवतावादी संस्था ‘डूअर्स’ के विषय विशेषज्ञ नवनीत यादव, अनुराधा व सिन्धु लूना ने आपदा जोखिम प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं, मानवीय सहायता के मानकों व मानवतावादी सिद्धान्तों, और आपदा के बाद राहत व बचाव के लिए यथाशीघ्र आवश्यकताओं के आकलन को लेकर जानकारी दी। इस दौरान विभागीय अधिकारियों तथा विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन के कानूनी ढांचे तथा व्यवस्था की संपूर्ण जानकारी देने के साथ ही व्यवहारिक पहलुओं पर चर्चा की गई।
कार्यशाला में आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट तथा अप्रोच, संकट, अनावृत्ति, भेद्यता तथा क्षमता पर ज्ञानवर्धन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले में कार्यरत 14 गैर-सरकारी संस्थाओं को आपदा सम्बन्धी राहत व बचाव की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिले के अंतर-एजेंसी ग्रुप गठित करने को लेकर जानकारी दी गई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना की प्रशिक्षण व क्षमता वृद्धि समन्वयक सुमन चहल ने कार्यशाला का संचालन किया।
कार्यशाला में सरकारी विभागों के साथ विभिन्न एनजीओ ने भी लिया बढ़चढ़ कर भाग
कार्यशाला में रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना, ह्यूमन राइट्स एंड प्रोटेक्शन सेल वेलफेयर एसोसिएशन ऊना, रिषित फाउंडेशन टाहलीवाल, चिंतपूर्णी विकास समिति अम्ब, गुरु का लंगर सेवा समिति, देवभूमि फाउंडेशन, एक मौका एक उम्मीद ऊना, सन राइज़ एजुकेशन सोसाइटी ऊना, अंकुर गगरेट, ब्लड लाइंस और सोशियल वेलफेयर समिति ऊना, एकल नारी कृषि सहकारी सभा व स्वां वूमेन फेडरेशन संस्थाओं ने भाग लिया।
इस मौके पर डीएसपी ऊना अजय ठाकुर, प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ से सहायक कमांडेंट अनिल पटियाल, डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड 12वीं बटालियन से धीरज शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.