शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला के जुब्बल इलाके में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर के साथ कुल 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए है। इनमें से 2 घायलों को रोहड़ू में प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC शिमला रेफर किया गया, जबकि एक घायल रोहड़ू अस्पताल उपचाराधीन है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत कुल 7 लोग सवार थे। इनमें से बस ड्राइवर कर्म दास पुत्र भोगी राम गांव कुडू जुब्बल, कंडक्टर राकेश पुत्र शिव राम निवासी बिलासपुर, बिरमा देवी (62 साल) पत्नी अमर सिंह निवासी धांसर गांव और धनशाह ( 52) नेपाल की मौत हुई है, जबकि जयेंद्र सिंह रांगटा (63), दीपिका (25) पुत्री संजय ठाकुर निवासी गिल्टाड़ी और हस्त बहादुर घायल हैं।
जयेंद्र रांगटा और दीपिका की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहड़ू से रेफर किया गया है। बिरमा देवी और अमर सिंह ने मौके पर ही तम तोड़ दिया, जबकि ड्राइवर-कंडक्टर की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हुई। सूचना के अनुसार HRTC के रोहड़ू डिपो की बस सुबह 6:35 बजे जुब्बल के कुडू से गिल्टाड़ी के लिए चली। कुडू से यह बस मुश्किल से 3 किलोमीटर आगे पहुंचने के बाद चौरी कैंच में सुबह 6 बजकर 55 मिनट के करीब यह बस हादसे का शिकार हो गई और ढांक से करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी।
यह बस पहाड़ी के ऊपर वाली सड़क से गिरने के बाद निचली सड़क पर जा रुकी, जहां आधी बस हवा में बाहर लटक गई। यहां से बस खाई में गिरती तो और भी भीषण हादसा हो सकता था। स्थानीय प्रशासन ने लोकल लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया। चारों मृतकों के शवों का रोहड़ू में पोस्टमॉर्टम करवा कर दिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिए गए है।
SDM जुब्बल राजीव सांख्यान ने बताया कि हादसा सुबह 7.10 बजे के करीब हुआ है। इस हादसे में 4 की मौत हो गई है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.