सड़क पर रोककर सरेआम किरपाणों से किया हमला, शिवसेना की एक्टिवा लेकर हुए फरार
लुधियानाः थाना डिवीजन नंबर 2 के इलाके में शिवसेना के टकसाली नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर निहंग बाणे में आए हमलावारों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। वहीं इस घटना की दिल दहलाने वाली सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शिवसेना नेता एक्टिवा पर सवार होकर गनमैन के साथ जा रहा था। इस दौरान निहंग बाणे में आए तीन हमलावारों ने शिवसेना नेता को बीच सड़क पर रोक लिया। जिसके बाद एक व्यक्ति गनमैन को सड़क किनारे ले गया, जबकि दूसरे ने हाथ जोड़कर खड़े शिवसेना नेता पर सीधा किरपाणों से हमला कर दिया।
Punjab: Shocking CCTV footage of attack on Shiv Sena leaders surfaced, watch video#Punjab #Shocking #CCTV #footage #of #attack #on #ShivSenaleaders #surfaced #watch #video #YRFSpyUniverse #Paris2024 #Encounterindia #Encounternews pic.twitter.com/dqRFrvJeo4
— Encounter News (@Encounter_India) July 5, 2024
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार शिवसेना नेता की एक्टिवा लेकर फरार हो गए। बता दें कि घटना में घायल शिवसेना टकसाली नेता संदीप को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा हैकि संदीप की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस हमले के बाद हिंदू नेताओं में भारी रोष पाया जा रहा है।
दूसरी ओर संदीप के गनमैन का आरोप हैकि निहंग बाणे में हमलावारों ने उससे रिवाल्वर छीनने की कोशिश की। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं पीड़ित ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 4 व्यक्तियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला किया है। पीड़ित का कहना हैकि हमलावार कह रहे थे कि गर्दन उतार दें। वहीं मामले की सूचना मिलते हिंदू नेता सिविल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.