लुधियानाः ट्राइडेंट ग्रुप और आईओएल केमिकल कंपनी पर आयकर विभाग द्वारा लगातार तीसरे दिन छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने कंपनी के कर्मियों से देर रात तक पूछताछ की। कहा जा रहा है कि अधिकारी ट्राइडेंट, IOL और क्रिमिका की बैलेंस शीट से स्टॉक का मिलान करने में जुटे हैं। इससे पहले टीम ने कई प्रॉपर्टियों के कागजात कब्जे में लिए। रेड के पहले दिन का कंपनी के कई लॉकरों को सील कर दिया था। इन सभी लॉकरों की डिटेलिंग परिवार से ली जा रही है। परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन भी अधिकारियों के पास हैं।
2022 और 2023 में कंपनी ने जिन नई प्रॉपर्टियों को खरीदा है उसका भी टीम ब्यौरा ले रही है। इसके अलावा इनकम टैक्स की कंपनी की ओर से बीते पांच सालों में खरीदी गई प्रॉपर्टी पर भी नजर है। इसके लिए कंपनी के हाई प्रोफाइल अधिकारियों के भी अकाउंट डिटेल व उनकी ओर से खरीदी गई प्रॉपर्टी का भी डाटा जुटाया जा रहा है। इनकम टैक्स फिलहाल ये जांचने में लगी है कि कंपनी की ओर से हर तिमाही, छमाही व सालाना पेश किए जाने वाली बैलेंस शीट में किसी तरह का कोई हेरफेर या गड़बड़ी तो नहीं। फिलहाल किसी को भी ट्राइडेंट ग्रुप के मालिक राजिंद्र गुप्ता से मिलने की इजाजत नहीं है। ट्राइडेंट ग्रुप यार्न, होम टेक्सटाइल, पेपर, स्टेशनरी, केमिकल्स और अडेप्टिव पावर के क्षेत्र में काम करता है।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ सालों में इन कंपनियों की ओर से अपनी इनकम में गिरावट दिखाई गई थी। जिसमें ट्राइडेंट ग्रुप ने जून 2022 में 128 करोड़ के मुकाबले 91 करोड़ रुपए की आमदन दिखाई है। वहीं मार्च में कैश फलो में भी 144 करोड़ नेगेटिव में दिखाया गया था। इसके साथ आईओएल ने भी पिछले साल के मुकाबले इस साल अपनी इनकम में .32 फीसदी की गिरावट दिखाई थी। जबकि कोरोना काल में आईओएल कंपनी का कारोबार बेहतर गया था, लेकिन नतीजों में उतने जोरदार नहीं दिखाई दिए थे। जबकि क्रिमिका की आमदन 2023 में 2022 से बेहतर रही है। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कंपनी की बैलेंस शीट और कंपनी की इन्वेस्टमेंट और बड़ी ट्रांजेक्शन को खंगाल रहा है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.