बठिंडाः जिले में एक युवक ने तलवार की नोक पर रेलवे स्टेशन एक बीड़ी-सिगरेट की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति से पैसे मांगे। जब रेहड़ी संचालक ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो युवक ने तलवार दिखाकर उसे मारने की धमकी दी। विरोध करते हुए रेहड़ी संचालक ने राहगीरों की मदद से उक्त युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान सिविल वर्दी में वहां से गुजर रहे एक एएसआई ने आरोपी युवक के हाथ से तलवार छीनकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
Punjab: Man points sword at beedi-cigarette seller at railway station, people beat him up, watch video#Punjab #Man #points #sword #BIGBREAKING #beedi #cigarette #seller #railway #station #people #beat #him #up #watch #video #DMart #KamalHaasan #AnantwedsRadhika pic.twitter.com/1wfbFmiHGE
— Encounter News (@Encounter_India) July 13, 2024
पुलिस टीम ने युवक को पकड़कर थाना कोतवाली ले गई। जानकारी अनुसार, रेलवे रोड पर स्थित पार्सल घर के बाहर एक सिख युवक तलवार लेकर आया और वहां पर सिगरेट-पान की रेहड़ी लगाने वाले एक मजदूर को डराने-धमकाने के लगा। कहा कि वह उसे पैसे दे नहीं, तो वह उसे मार देगा। जब मजदूर ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी युवक ने तलवार निकालकर उसकी रेहड़ी पर पड़े सामान की तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब रेहड़ी संचालक ने विरोध किया, तो उस पर तलवार से हमला करने की कोशिश की। युवक के हाथ में नंगी तलवार देखकर कोई भी राहगीर आगे नहीं आ रहा था। तभी वहां से सिविल ड्रेस में जा रहे एक एएसआई ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को पकड़ा और तलवार छीनी।
जिसके बाद लोगों की भीड़ ने एएसआई की मदद करते हुए युवक को काबू कर लिया और उसके दोनों हाथ बांध दिए और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पीसीआर की टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को अपनी हिरासत में लिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवक पिछले कई दिनों से दुकानदारों और रेहड़ी संचालकों को तंग परेशान कर रहा था। उधर, मामले की जांच कर रही थाना कोतवाली के एएसआई चमकौर सिंह का कहना है कि पकड़े गए युवक की पहचान गुरजीत सिंह निवासी गांव खेमुआणा के तौर पर हुई है। परिजनों के अनुसार वह मानसिक तौर पर परेशान है। फिलहाल अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, लेकिन वह मामले की जांच कर रहे हैं।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.