मोगाः साधा वाली बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर एक लड़की की लाश मिली है। जिससे इलाके में दहशत का माहोल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समाज सेवा सोसायटी के सहयोग से लड़की की लाश को कब्जे में लेकर मोगा के सरकारी हस्पताल की मोर्चरी में रख दिया है।
Punjab: Girl’s body found on the road under suspicious circumstances#Punjab #Girl #body #found #road #under #suspicious #circumstances #watch #video #encounterindia #encounternews pic.twitter.com/7njazCUzvB
— Encounter India (@Encounter_India) August 6, 2024
निगम मेयर बलजीत सिहं चानी ने बताया की हमें पुलिस का फोन आया था कि सड़क पर एक लड़की शव मिला है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। लड़की पहचान की लेकिन हो नहीं पाई। जिसके बाद पहचान के लिए शव को मोगा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मेयर बलजीत सिंह ने बताया कि आसपास से पता चला है कि लड़की को यहां कई बार घूमते फिरते देखा गया है। अभी पहचान के लिए शव को 72 घंटो के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। अगर पहचान नहीं हुई तो समाज सेवा सोसायटी इसका अंतिम संस्कार कर देगी।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.