पठानकोट/अनमोलः खानपुर चौक पास राधा कृष्ण कालोनी में ईडी ने रेड की। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के और उनके करीबी के घर पर ईडी ने रेड की। दरअसल, आज सुबह ईडी ने जम्मू संभाग के जिला कठुआ में पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के घर पर दबिश दी। उसके बाद अधिकारियों ने जम्मू और पठानकोट समेत 8 अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। ये कार्रवाई आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ पीएमएलए केस में की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री के करीबी सुनील सिंह के राधा कृष्ण नगर में स्थित घर पर ईडी दबिश दी है। पूर्व सांसद लाल सिंह की पत्नी एवं ट्रस्ट की चेयर पर्सन कांटा अंदोत्रा से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हो रही है।
साजिश रचकर ट्रस्ट को 329 कनाल लैंड अलॉटमेंट को लेकर छापे मारे गए हैं। सीबीआई ने 12 सितंबर 2020 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। जम्मू में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, शहर के शास्त्री नगर में नायब तहसीलदार रविंद्र सिंह, मीरां साहब में एडवोकेट अशीष कोतवाल समेत जम्मू के गुलशन ग्राउंड के नजदीक एक घर पर भी एजेंसी की टीम पहुंची हुई है। वहीं, इस कार्रवाई का पता चलते ही कठुआ में पूर्व मंत्री के समर्थक भी उनके घर के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गए हैं। समर्थकों ने इस कार्रवाई का विरोध जताया है।
जम्मू संभाग के जिला कठुआ में आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट के जरिए वन्य भूमि की बिक्री और खरीदी करने का आरोप है। ट्रस्ट के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने इस काम को अंजाम देने के लिए जिले के राजस्व और वन अधिकारियों को रिश्वत दी, ताकि वे वन्य भूमि की खरीददारी करवाएं। इस मामले में सीबीआई भी कार्रवाई कर चुकी है। सीबीआई ने इस ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में कई बार छापेमारी भी की है। चौधरी लाल सिंह ने राजनीति की शुरुआत छात्र नेता के तौर पर की थी। पहली बार 1986 में कठुआ की बसोहली सीट से कांग्रेस टिकट पर विधायक बने। 2002 में भी वह यहां से जीते औप पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने। स्वास्थ्य मंत्री बनने के दौरान भी वह खूब सुर्खियों में रहे।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.