गुरदासपुरः नशे में धुत एक युवक की ग्रामीणों की ओर से छित्तर परेड करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार नशे में धुत युवक ने पहले रेहड़ी से छोले कुलचे खाए, जब प्रवासी ने पैसे मांगे तो युवक ने रेहड़ी पलट डाली। जिससे उसका भारी नुक्सान हुआ। जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक बहस करने लगा जिसके बाद ग्रामीणों ने छित्तर परेड कर डाली।
Punjab: Drunk youth created ruckus, people dispersed and paraded, watch video#Punjab #Drunk #youth #created #ruckus #people #dispersed #and #paraded #watch #video #AnantRadhikaWedding #SakshiDhoni #HinaKhan pic.twitter.com/9Ydy0vhlMP
— Encounter News (@Encounter_India) July 4, 2024
वहीं पीड़ित प्रवासी मजदूर ने बताया कि वह रोजाना गांव अवांखे में छोले कुलचे बेचने का काम करता है। आज एक युवक नशे की हालत में उसे बार-बार परेशान कर रहा था। जिसके बाद उसने युवक को छोले कुचले दे दिए, जब पैसे मांगे तो उसने पैसे नहीं दिए औऱ जबरदस्ती करने लगा। जब विरोध किया तो उसने उसका ठेला पलट दिया जिसमें उसका 2500 रुपए का नुक्सान हुआ है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.