लुधियाना: थाना डिवीजन नंबर 2 के इलाके में शिवसेना के टकसाली नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर निहंग बाणे में आए हमलावारों ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया था। इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिशनर कुलदीप चहल के निर्देशों पर कमिशनरेट पुलिस ने आरोपियों को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया है।
सीपी कुलदीप चहल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की शहर में किसी को भी लॉ एंड आर्डर को तोड़ने नहीं दिया जायेगा। पकडे गए आरोपी बाबा बूढ़ा जी सेवा दाल से जुड़े हुए बताए जा रहे है। आरोपीयो की पहचान सरबजीत सिंह साभा पुत्र चरणजीत सिंह वासी टिब्बा रोड, हरजोत सिंह जोता वासी भमियां के रूप में हुई है। आरोपियों का तीसरा साथी टहल सिंह लाड़ी वासी अमृतसर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को फतेहगढ़ साहिब के इलाके से काबूू कर संदीप थापर की एक्टिवा भी बरामद कर ली है।
बता दे कि आज दोहर सिविल हस्पताल के बाहर शिव सेना नेता एक्टिवा पर गनमैन के साथ जा रहे थे। इस दौरान बीच सड़क निहंग बाणे मे हमलावरों ने थापर को रोक कर तेजधार हथियारों से धावा बोल दिया था। इस मामले में पुलिस ने शिवसेना नेता के गनमैन के बयानों पर 3 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 307 के तहत पर्चा दर्ज किया था।
इस घटना की दिल दहलाने वाली सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई। फुटेज में देखा जा सकता है कि शिवसेना नेता को किस तरह लहू लोहान कर दिया था। जिसके बाद एक व्यक्ति गनमैन को सड़क किनारे ले गया और निहंग बाणे में हमलावारों ने उससे रिवाल्वर छीनने की कोशिश की।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.