हिमोत्कर्ष परिषद ने कंवर हरि सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित किया सेवा कार्यक्रम
ऊना/ सुशील पंडित : हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक रहे स्र्वगीय कंवर हरि सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा स्थानीय सुविधा पैलेस होटल में श्रद्वाजंलि व सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त जतिन लाल मुख्यातिथि तथा पूर्व विधायक ओपी रत्न व जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जबकि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर स्वर्गीय कंवर हरिसिंह को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यातिथि उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि कंवर हरि सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र को नया आयाम दिया तथा हिमोत्कर्ष का ऐसा वटवृक्ष लगाया जो पीडि़तों व वंचितों को सहारा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष संस्था ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कदम उठाए। ऊना जिला में बच्चियों के लिए स्कूल तथा लड़कियों के लिए अलग से कन्या कॉलेज कंवर हरि सिंह की सोच का नतीजा रहे। उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह ने सामाजिक उत्थान के लिए धरातल पर कार्य किया। वह न सिर्फ एक अच्छे समाज सेवक रहे,बल्कि एक निर्भीक पत्रकार व प्रखर लेखक भी थे। उनकी दिखाई राह ने जिला ऊना के नौजवानों को समाज सेवा के क्षेत्र में उतरने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक ओपी रत्न ने भी कंवर हरि सिंह की सेवाओं को नमन करते हुए उन्हें याद किया। कार्यक्रम को जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा,हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर,महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह,महिला मंच अध्यक्ष दीपशिखा कौशल व जिलाध्यक्ष कर्णपाल मनकोटिया ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर,ठाकुर यशपाल सिंह,दीपशिखा कौशल,करणपाल मनकोटिया,प्रो.बीके शर्मा,एमएम गर्ग,अश्विनी सैणी,रविंद्र डोगरा,यौगेश कौशल,रजनीश डोगरा,विजय साहनी,शेषपाल ठाकुर,डा.जागृति दत्ता,रेखा जसवाल,लवली जसवाल,सुरेश कुमार,नरेंद्रजीत सिंह राणा,चंद्रशेखर,सीडीपीओ कुलदीप दयाल,ओसी शर्मा,सुरेश कुमार, कृष्ण ठाकुर,विनोद कुमार,पीएस जसवाल,डा.सतीश शर्मा,अशोक ऐरी,ईशान ऐरी,अजय ठाकुर,रजनीश लूंबा,पूजा कपिला,रमा कंवर,कविता गोयल,मंजू मनकोटिया,अनूपा ठाकुर,सुलोचना ठाकुर,रंजू, मीना,सोनिया,कमला,विकास कौंडल,सुधीर कुमार,मणि कुमार,संदीप शर्मा,रोटरी क्लब ग्रेटर से मोहिंद्र वर्मा,अजय शर्मा,रोटरी क्लब ऊना के पूर्व प्रधान ब्रजिंद्रजीत सिंह गोल्डी, भारत विकास परिषद के सचिव संजीब अग्रिहोत्री,युवा सेवा क्लब के प्रधान मोहन लाल,गुरू का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्विनी जैतक,सचिव राजीव भनोट व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सामाजिक संस्थाओं ने कंवर हरिसिंह को दी श्रदाजंलि
हिमोत्कर्ष परिषद,हिमोत्कर्ष महिला मंच,भारत विकास परिषद,रोटरी क्लब ऊना,इन्नर व्हील क्लब,प्रेस क्लब, गुरू का लंगर सेवा सेमिति ट्रस्ट,रोटरी क्लब ग्रेटर के सदस्यों,युवा सेवा क्लब के पदाधिकारियों ने हिमोत्कर्ष संस्थापक कंवर हरिसिंह के चित्र पर पुष्प भेंट कर अपने श्रद्वासुमन अर्पित किए।
8 विद्यार्थियों को स्वर्गीय मदन शर्मा व दीवान चंद स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति
कार्यक्रम में मुख्यातिथि उपायुक्त जतिन लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बदोली के दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम चार स्थानों पर रहने वाले मेधावी विद्यार्थियों तमन्ना,मनी शर्मा,रजत कुमार,अर्पित कुमार को स्वर्गीय मदन शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति के तहत 2500-2500 रूपए की नगद छात्रवृति दी गई। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पंजावर के दसवी कक्षा के प्रथम चार स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों मीनाक्षी,जगदीप सिंह,निखिल कुमार तथा पायल को दिवान चंद स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति के तहत 2500-2500 रूपए की नगद छात्रवृति प्रदान की गई।
6 छात्राओं को स्व.शांति देवी शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति
कार्यक्रम में मुख्यातिथि उपायुक्त जतिन लाल ने एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द की 6 मेधावी छात्राओं को स्वर्गीय शांति देवी शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति प्रकल्प के तहत 17500 रूपए की छात्रवृतियां प्रदान की। इसमें स्मृति,पूजा,सुवेता देवी,निकिता,रूपाली को 2-2 हजार रूपए तथा हर्षिता को 7500 रूपए छात्रवृति के रूप में प्रदान किए गए। इसके अलावा राजकीय कालेज ऊना के बीसीए के मेधावी छात्र सिंकदर कुमार को 8559 रूपए की छात्रवृति प्रदान की गई।
55 विधवाओं को तीन माह का राशन
कार्यक्रम में मुख्यातिथि उपायुक्त जतिन लाल ने अमोदिनी बेसहारा महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के तहत 55 चयनित पात्र मेहनतकश विधवाओं को 2250-2250 रूपए मुल्य के तीन माह का राशन प्रदान किया। इस दौरान 55 महिलाओं को कुल 123750 रूपए का राशन वितरण किया गया। इस प्रकल्प में दानवीर सज्जनों ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम में संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना की छात्राएं व स्टाफ सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डा.राजेंद्र शर्मा के सौजन्य से भेंट की श्रीरामचरितमानस
अमेरिका से परिषद के अंर्तराष्ट्रीय सलाहकार डा.राजेंद्र शर्मा के सौजन्य से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को श्रीराम चरितमानस ग्रंथ भेंट किया।
क्षेत्रीय अस्पताल में लगाया लंगर
परिषद के संस्थापक कंवर हरिसिंह की स्मृति में परिषद के वरिष्ठ सदस्य ई.एमएस रयात के सौजन्य से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गुरू का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के माध्यम से लंगर का आयोजन किया गया।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.