मेरठ: यूपी के मेरठ में शुक्रवार को स्विमिंग पूल में नहाकर बाहर निकलते समय 17 साल के लड़के की अचानक मौत हो गई। लड़का पूल से बाहर निकल कर आता है और कुछ कदम चलता है। इसके बाद वह पीठ के बल जमीन पर गिर जाता है, फिर वहां मौजूद लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां, डॉक्टरों उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। मेरठ के कस्बा सिवाल खास निवासी इस्लाम नाम के पुत्र समीर घर से क्रिकेट खेलने निकला था।
#17year #old #boy #dies #after #bathing #swimming #pool #see #CCTV #Encounterindia #SaiKetanRao
MORE INFO : https://t.co/5ZCHlok6OF pic.twitter.com/Y4TTlmsAr4— Encounter News (@Encounter_India) June 22, 2024
क्रिकेट खेल कर समीर अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए चला गया। समीर काफी देर तक स्विमिंग पूल में अपने साथियों के साथ नहाता रहा, जिसके बाद समीर स्विमिंग पूल से बाहर निकल कर आता है और अचानक स्विमिंग पूल के बाहर पीठ के बल जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद वहां मौजूद लोग समीर को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि समीर की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। वहीं, समीर की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। साथ परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.