अखनूरः जम्मू-कश्मीर से बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है। जम्मू के अखनूर इलाके में 2 बसों की आमने-सामने की टक्कर में 17 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार अखनूर-जौरियां रोड पर बामल इलाके में दो बसें आपस में टकरा गई, जिस वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
17 injured in head-on collision between 2 buses, vehicle blown to pieces, watch video#17injured #head #on #collision #between #2buses #vehicle #blown #pieces #watchvideo #ExamCancelled #encounterindia
more info : https://t.co/PkNAkL5hGL pic.twitter.com/R0eC7bcXED— Encounter News (@Encounter_India) June 22, 2024
हादसा इतना भयंकर था कि बसों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सभी को बसों से निकाला गया। घायलों को इलाजा के लिए नजदीकी अखनूर उपजिला अस्पताल में ले जाया गया। हादसे में घायल हुए चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.